आईसीसी अंडर-19 पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप 2024 में मंगलवार को न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिला। इस मैच के आखिरी के पलों में काफी तनाव भी देखने को मिला और जब अफगानिस्तान के कप्तान जब नासिर खान ने नॉन स्ट्राइकर को मांकड कर दिया तो हर कोई हैरान रह गया।
जीत के लिए सिर्फ 92 रनों का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने अपने 8 विकेट सिर्फ 90 रनों पर गंवा दिए थे। इस समय कीवी टीम को दो रन चाहिए थे और दो विकेट बचे थे, नसीर खान अपने पांचवें ओवर की पहली गेंद फेंकने के लिए आए, लेकिन वो गेंद डालने से पहले ही रुक गए और उन्होंने एवाल्ड श्रेडर को रन आउट कर दिया।
इस तरह से रनआउट होने के बाद नॉन स्ट्राइकर बल्लेबाज काफी निराश था और ड्रेसिंग रूम में उसके साथी खिलाड़ियों के रिएक्शन भी सारी कहानी बयां कर रहे थे लेकिन नियमो के तहत ये आउट था और अचानक से अफगानिस्तान इस मैच को जीतने के करीब पहुंच गया था लेकिन अफगानिस्तान की ये खुशी कुछ ही सेकेंड तक टिकी क्योंकि अगली ही गेंद पर कीवी बल्लेबाज मैट रोव ने दो रन लेकर अपनी टीम को मैच जिता दिया। इस मज़ेदार घटना का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।