अंडर-19 क्रिकेट में अफगानिस्तान की टीम का दिखा जलवा, भारत को हराया (twitter)
लखनऊ, 26 नवंबर| अफगानिस्तान की अंडर-19 क्रिकेट टीम ने अपने गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर मंगलवार को यहां एकाना क्रिकेट स्टेडियम-बी मैदान में खेले गए तीसरे वनडे मैच में भारत को तीन विकेट से हरा दिया। इस हार के बावजूद भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम पांच मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से आगे है। भारत ने पहला मैच नौ विकेट से और दूसरा दो विकेट से जीता था। दोनों टीमों के बीच चौथा वनडे गुरुवार को खेला जाएगा।
अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज करते हुए भारत को 49 ओवरों में 152 रन पर ढेर कर दिया और फिर 46.2 ओवर में सात विकेट खोकर लक्ष्य हाासिल कर लिया।
अफगानिस्तान की ओर से इमरान मीर ने सबसे ज्यादा 34, मोहम्मद इशाक ने 32, अब्दुल रहमान ने नाबाद 26 और रहमान उल्लाह ने 21 रनों का योगदान दिया।