OMG: 104 साल के बाद ऑस्ट्रेलिया के साथ जुड़ा ये खौंफनाक रिकॉर्ड
15 नवंबर, हॉर्बट (CRICKETNMORE) कुछ महीने पहले तक टेस्ट रैकिंग में नंबर वन पर काबिज रही ऑस्ट्रेलियाई टीम को मंगलवार को होबार्ट टेस्ट मैच में मेहमान साउथ अफ्रीका के हाथों पारी और 80 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस
15 नवंबर, हॉर्बट (CRICKETNMORE) कुछ महीने पहले तक टेस्ट रैकिंग में नंबर वन पर काबिज रही ऑस्ट्रेलियाई टीम को मंगलवार को होबार्ट टेस्ट मैच में मेहमान साउथ अफ्रीका के हाथों पारी और 80 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में मिली शर्मनाक हार के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने अपने 104 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। होबार्ट टेस्ट में पहली और दूसरी पारी को मिलाकर ऑस्ट्रेलिया के 16 बल्लेबाज सिंगल डिजेट में आउट हुए। OMG: राजकोट टेस्ट ड्रॉ होने से अंजिक्या रहाणे को हुआ सबसे बड़ा नुकसान।
इससे पहले ऐसा 104 साल पहले 1912 में इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट मैच में हुआ था। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान ऑस्ट्रेलिया पहली पारी सिर्फ 85 रन पर ही ढेर हो गई थी। कप्तान स्टिव स्मिथ (48 नाबाद) और अपने पहला मैच खेल रहे जो मैनी (10) ही सिर्फ दहाई का आंकड़ा छू पाए थे। इसके चलते इस पारी में 9 बल्लेबाज सिंगल डिजिट में आउट हुए। दूसरी पारी ऑस्ट्रेलिया टीम 161 पर सिमट गई। BREAKING: भारतीय टीम के चयनकर्ता का बयान, इस सीरीज के बाद धोनी ले सकते हैं क्रिकेट से संन्यास।
Trending
इस पारी में मेजबान की तरफ से डेविड वॉर्नर (45), उस्मान ख्वाजा (64) और कप्तान स्टीव स्मिथ (31) ने रनों में दहाई का आंकड़ा छुआ। पुछल्ले बल्लेबाज जॉस हेजलवुड 0 रन पर नाबाद रहे, इस वजह से इस पारी में 7 बल्लेबाज सिंगल डिजिट में आउट हुए। जिसके चलते कंगारू टीम ने 104 साल पुराने शर्मानकर कारनामे को दोबारा दोहराया। गौतम गंभीर रचने वाले हैं इतिहास, क्योंकि अपनी बल्लेबाजी में किया है ऐसा गंभीर; बदलाव