29 जुलाई,नई दिल्ली। मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड स्टेडियम में खेले गए तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 269 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। इसके साथ ही मेजबान टीम ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। रनों के लिहाज से वेस्टइंडीज के खिलाफ इंग्लैंड की यह सबसे बड़ी जीत है।
इंग्लैंड ने धमाकेदार वापसी करते हुए सीरीज जीती। मेजबान टीम को साउथेम्पटन में खेले गए पहले टेस्ट में 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद मैनचेस्टर में हुए दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच में शानदार जीत हासिल किए।
138 साल बाद ऐसा हुआ है जब इंग्लैंड ने अपने घर में तीन टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मुकाबला गंवाने के बाद बाकी दो टेस्ट मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा किया।
इससे पहले साल 1888 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई सीरीज में इंग्लैंड ने पहला टेस्ट मैच गंवाने के बाद आखिरो दो टेस्ट मैच जीते थे।