Pakistan Vs Sri Lanka 2nd ODI Highlights: रावलपिंडी में शुक्रवार(14 नवंबर) को खेले गए दूसरे वनडे में पाकिस्तान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को 8 विकेट से हराया और तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने समरविक्रमा, लियानगे और कामिंडु मेंडिस की पारियों के दम पर 288 रन बनाए थे। जवाब में पाकिस्तान की जीत की नींव फखर जमान ने रखी और मैच को फिनिश किया बाबर आजम के लंबे समय बाद आए दमदार शतक ने।
दूसरे वनडे में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया। शुरुआत में श्रीलंका लड़खड़ाता हुआ दिखा। पथुम निसांका सिर्फ 24 रन बनाकर आउट हुए, जबकि मिशारा 27 और कुसल मेंडिस भी केवल 20 रन ही जोड़ सके। कप्तान असलंका भी 6 रन पर चलते बने, जिससे टीम दबाव में आ गई।
इस स्थिति से श्रीलंका को उबारा जेनिथ लियानगे और सदीरा समरविक्रमा ने। दोनों ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 61 रन जोड़े और टीम को संभाला। समरविक्रमा ने 42 रन की उपयोगी पारी खेली, वहीं लियानगे ने 54 रन बनाकर टीम को आगे बढ़ाया।