after 8 wicket loss against australia fans ask bcci to appoint ms dhoni as indian coach (Image Credit : Google)
ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट में भारत को 8 विकेट से हराकर चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। पहले टेस्ट की दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने शर्मनाक प्रदर्शऩ करते हुए सिर्फ 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 36 रन बनाए। पहले टेस्ट में खराब प्रदर्शन के बाद भारतीय बल्लेबाजों की चौतरफा आलोचना हो रही है।
भारत की करारी हार के बाद अचानक से ट्विटर पर महेंद्र सिंह धोनी ट्रैंड कर रहे हैं।
दरअसल, भारत की खराब बल्लेबाजी के बाद फैंस को माही की याद आ रही है और कुछ फैंस ने ट्वीट करके लिखा है कि अगर पहले टेस्ट में धोनी होते तो टीम इंडिया इतने कम स्कोर पर आउट नहीं होती। कई फैंस ने तो माही को टीम इंडिया का कोच बनाने तक की बात कही है। इसके अलावा कई फैंस ने कहा है कि विराट एंड कंपनी को धोनी से बल्लेबाजी के गुर सीखने चाहिए।