IPL 2025 में रिषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई है। इस बीच टीम के पूर्व खिलाड़ी अमित मिश्रा ने खुलासा किया है कि पिछले सीजन में केएल राहुल पूरी तरह से कंट्रोल में थे और सारी प्लानिंग वही करते थे, लेकिन इस बार फैसले ज्यादा लोगों में बंट गए हैं। साथ ही मिश्रा ने टीम मालिक संजीव गोयनका को लेकर भी अहम बात कही है।
लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका IPL 2024 में केएल राहुल पर गुस्सा जाहिर करने के बाद से लगातार सुर्खियों में रहे हैं। IPL 2025 से पहले टीम ने बड़ा बदलाव करते हुए राहुल को रिलीज किया और रिषभ पंत को 27 करोड़ रुपये में साइन कर कप्तानी सौंप दी। हालांकि पंत के आने के बावजूद टीम अब तक उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई है।
इसी बीच टीम के पूर्व खिलाड़ी अमित मिश्रा ने क्रिकबज़ से बातचीत में बड़ा खुलासा किया। मिश्रा ने कहा, "पिछले साल जब मैंने जस्टिन लैंगर से बात की थी तो उन्होंने बताया था कि केएल राहुल टीम के पूरे कंट्रोल में थे। वही प्लेइंग इलेवन सेट करते थे और सारी प्लानिंग भी वही करते थे। इस साल ऐसा नहीं लग रहा। इस बार पंत को ज़हीर खान से बात करते हुए देखा गया है, और राठी को लैंगर के साथ चर्चा करते हुए। यानी इस बार फैसले ज्यादा बंटे हुए हैं।"