करण जौहर के शो में महिलाओं को लेकर विवादास्पद बात कहने पर हार्दिक पांड्या ने मांगी माफी, बीसीसीआई लेगा कड़ा फैसला
9 जनवरी। करण जौहर के टॉक शो 'कॉफी विथ करण' में हार्दिक पांड्या ने कुछ ऐसी बातें कर दी जिसके बाद हर कोई सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल करने लगा। हार्दिक पांड्या ने इस शो में जिस तरह से लड़कियों के बारे
9 जनवरी। करण जौहर के टॉक शो 'कॉफी विथ करण' में हार्दिक पांड्या ने कुछ ऐसी बातें कर दी जिसके बाद हर कोई सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल करने लगा।
हार्दिक पांड्या ने इस शो में जिस तरह से लड़कियों के बारे में गलत भाषा का इस्तमाल किया उसने सोशल साइट्स पर भूचाल ला दिया।
Trending
आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या ने अपने किए गए गलत कॉमेंट को लेकर माफी मांगी है। उन्होंने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर मैसेज पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि शो का फॉर्मेट ऐसा था कि जिससे मैं थोड़ा बहक गया।
— hardik pandya (@hardikpandya7) January 9, 2019
हार्दिक पांड्या ने अपने मैसेज में लिखा कि उनका मकसद किसी का अनादर करना नहीं था। कॉफी विथ करण में हार्दिक पांड्या ने विराट कोहली को सचिन से बड़ा बल्लेबाज भी माना था।
वैसे खबरों की माने तो बीसीसीआई हार्दिक पांड्या और केएल राहुल के द्वारा शो में ऐसी गलत बातें करने को लेकर सख्त सजा दे सकता है। बीसीसीआई ने दोनों को नोटिस भेजकर इस मामले में अपनी बात रखने को कहा है।
It is time the BCCI decides to take corrective steps for cricketers who talk rubbish on public platforms. Hardik Pandya was a disgrace to the cricket community the way he spoke on Koffeewith Karan show. He has insulted the women and also made a racist remark.
— Ratnakar Shetty (@RatnakarShetty6) January 9, 2019
#BCCI Sent showcause notices to Hardik Pandya & K L Rahul for their comments. They have been given 24 hours to give an explanation. #Cricket
— Rajesh Khilare (@Cricrajeshpk) January 9, 2019