Cricket Image for राजस्थान की टीम को लगा तीसरा बड़ा झटका, आर्चर और स्टोक्स के बाद ये बड़ा खिलाड़ी भी (Image Source: Google)
राजस्थान रॉयल्स की टीम को एक के बाद एक तीसरा झटका लग चुका है। जोफ्रा आर्चर और स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के बाद अब तेज़ गेंदबाज़ एंड्रयू टाई भी राजस्थान का दामन छोड़कर ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गए हैं।
राजस्थान की टीम पहले ही स्टोक्स और आर्चर के जाने के बाद कमज़ोर नजर आ रही थी लेकिन अब टाई के भी जाने के बाद ये टीम और भी कमज़ोर हो सकती है। बेशक, टाई ने अभी तक इस सीज़न में एक भी मुकाबला नहीं खेला था लेकिन आने वाले मुकाबलों में वो अहम खिलाड़ी साबित हो सकते थे।
टाई रविवार (25 अप्रैल) की सुबह ही ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गए हैं। हालांकि, उनके बीच टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलिया वापस जाने की वजह अभी तक सामने नहीं आई है।