मुंबई के प्रसिद्ध बैट रिपेयर करने वाले कारीगर अशरफ चौधरी पैसे की तंगी से गुजर रहे थे और जब कोई भी क्रिकेटर उनकी मदद को आगे नहीं आया तो आखिरकार बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने पैसे देकर उनकी मदद की है।
कोरोना के कारण कई लोगों का काम छूट गया जिससे बहुत लोग आर्थिक तंगी से गुजर रहे है और अशरफ चौधरी भी उन्हीं में से एक है। उनकी दुकान मुंबई के मेट्रो सिनेमा के पास है लेकिन कोरोना के कारण पिछले कुछ महीने में कोई क्रिकेट ना होने से वह भी गरीबी में जी रहे थे। अशरफ मुंबई के लोकल क्रिकेट में जाने-माने नाम है और उन्होंने कई खिलाड़ियों के बैट को रिपेयर किया है जिसमें सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के नाम भी शामिल है।
ऐसा कहा जा रहा है कि अशरफ की किडनी में कुछ परेशानी आयी है और उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। क्योंकि अशरफ के पास अभी काम नहीं है इसलिए उन्हें हॉस्पिटल के बिल भरने में परेशानी हो रही है।