एशिया कप 2025 के सुपर-4 के चौथे मुकाबले में जहां बांग्लादेश के बल्लेबाज़ एक-एक करके अपनी विकेट गंवाते रहे, वहीं सैफ हसन ने एक छोर थामे रखा। किस्मत भी उनके साथ रही, क्योंकि उनके चार कैच ड्रॉप हुए। हालांकि आखिरकार अक्षर पटेल ने शानदार कैच लपककर उनकी पारी का अंत कर दिया। वहीं मुकाबले में मिली जीत के साथ भारत ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार (24 सितंबर) को खेले गए सुपर-4 के चौथे मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 41 रन से हराकर टूर्नामेंट में लगातार पांचवीं जीत दर्ज की। इस जीत से भारत सीधे फाइनल में पहुंच गया, जबकि दूसरी टीम का फैसला पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच होने वाले मुकाबले से होगा।
इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 168 रन बनाए। अभिषेक शर्मा ने 37 गेंदों पर 75 रन की आतिशी पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 5 छक्के शामिल रहे। शुभमन गिल ने 29 रन बनाए और दोनों ने पहले विकेट के लिए 77 रन जोड़े। मध्यक्रम में शिवम दुबे, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा जल्दी आउट हो गए, लेकिन अंत में हार्दिक पांड्या (38 रन) की पारी खेल टीम का स्कोर 168 तक पहुँचाया। बांग्लादेश के लिए रिशाद हुसैन ने 2 विकेट झटके।