Advertisement
Advertisement
Advertisement

आईपीएल के महंगे खिलाड़ी होने के बाद भी पैट कमिंस ने अचानक से लिया फैसला, नहीं खेलेंगे यह टी-20 लीग

सिडनी, 23 दिसम्बर | इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) नीलामी में सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बने आस्ट्रेलिया के पैट कमिंस ने अपने देश की टी-20 लीग बिग बैश लीग (बीबीएल) से नाम वापस ले लिया है। कमिंस ने कहा है कि

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat December 24, 2019 • 12:19 PM
आईपीएल के महंगे खिलाड़ी होने के बाद भी पैट कमिंस ने अचानक से लिया फैसला, नहीं खेलेंगे यह टी-20 लीग I
आईपीएल के महंगे खिलाड़ी होने के बाद भी पैट कमिंस ने अचानक से लिया फैसला, नहीं खेलेंगे यह टी-20 लीग I (twitter)
Advertisement

सिडनी, 23 दिसम्बर | इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) नीलामी में सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बने आस्ट्रेलिया के पैट कमिंस ने अपने देश की टी-20 लीग बिग बैश लीग (बीबीएल) से नाम वापस ले लिया है।

कमिंस ने कहा है कि भारत दौर के बाद ब्रेक लेना चाहते हैं। जनवरी में आस्ट्रेलिया को तीन मैचों के लिए भारत का दौरा करना है। दोनों टीमें 14 से 19 जनवरी के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेंगी। कमिंस को कोलकाता ने इस साल 15.5 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा है।

Trending


विश्व के नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज को लगा कि उन्हें ब्रेक की जरूरत है और उनके फैसले को क्रिकेट आस्ट्रेलिया से भी समर्थन मिला। इसलिए वह बीबीएल में सिडनी थंडर के लिए नहीं खेलेंगे।

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने थंडर के कोच शेन बांड के हवाले से लिखा है, "हम उम्मीद कर रहे हैं कि वह हमारे लिए पिज्जा खरीद कर लाएं। मैं निश्चित तौर पर उन्हें ड्रैसिंग रूम में कुछ मैचों के लिए बुलाऊंगा।"

बांड ने कहा, "वह शानदार इंसान हैं। टीम के साथ उनका होना अच्छा होगा। पिछले सीजन में उन्होंने हमारे साथ अच्छा प्रदर्शन किया था और हम इस बात का सम्मान करते हैं कि उन्हें ब्रेक चाहिए।" उन्होंने कहा, "हमने कहा है कि अगर वह वापसी करना चाहेंगे तो उनका हमेशा स्वागत है।"


Cricket Scorecard

Advertisement