Cricket Image for After Just One Season Head Coach Andrew Mcdonald Separated From Rajasthan Royals (Andrew McDonald (Image Source: Google))
आईपीएल की टीम राजस्थान रॉयल्स अपने मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड से अलग हो गई है। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, मैकडोनाल्ड पिछले सत्र में ही राजस्थान के कोच बनाए गए थे और महज एक सत्र के बाद ही टीम ने कोच मैकडोनाल्ड के साथ अपनी राहें जुदा कर ली।
ट्रेवर पेनी को आने वाले आईपीएल संस्करण के लिए राजस्थान का लीड सहायक कोच नियुक्त किया गया है। हालांकि टीम ने 2021 सत्र के लिए फिलहाल मुख्य कोच की घोषणा नहीं की है।
पिछले तीन सत्रों से टीम के बल्लेबाजी कोच के रुप में काम कर रहे अमोल मजूमदार को आउट ऑफ सीजन हाई परफॉरमेंस बल्लेबाजी कोच बनाया गया है जो टीम और राजस्थान अकादमी की सहायता करेंगे।