नीदरलैंड्स के तेज़ गेंदबाज विवियन किंगमा पर ICC ने बड़ी कार्रवाई की है। डोप टेस्ट में कोकीन से जुड़े पदार्थ बेंज़ॉयलेक्गोनाइन के लिए पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन पर 3 महीने का बैन लगाया गया है। ये मामला मई 2025 में यूएई के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान सामने आया।
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने नीदरलैंड्स के तेज़ गेंदबाज विवियन किंगमा को डोपिंग नियम तोड़ने के चलते क्रिकेट से 3 महीने के लिए बैन कर दिया है। दरअसल, 12 मई 2025 को यूएई के खिलाफ खेले गए ICC वर्ल्ड कप लीग-2 मैच के दौरान किंग्मा का डोप टेस्ट किया गया था। टेस्ट रिपोर्ट में उनके शरीर में बेंज़ॉयलेक्गोनाइन नामक कोकीन मेटाबोलाइट पाया गया।
ICC ने साफ किया है कि किंग्मा ने एंटी-डोपिंग कोड का उल्लंघन किया है, जो सिर्फ परफॉर्मेंस बढ़ाने वाली दवाओं पर ही नहीं बल्कि रिक्रिएशनल ड्रग्स पर भी लागू होता है। इस कारण उनके 12 मई के मैच और उसके बाद खेले गए मुकाबलों का रिकॉर्ड भी अमान्य कर दिया गया है।