कोहली-रोहित के बाद अब इस भारतीय स्टार ने भी थामा रिटायरमेंट का रास्ता, क्रिकेट को कहा अलविदा
कोहली और रोहित शर्मा के बाद घरेलू क्रिकेट में रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाने वाले गुजरात के अनुभवी बल्लेबाज़ प्रियांक पांचाल ने आखिरकार क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया।

कोहली और रोहित शर्मा के बाद अब एक और अनुभवी भारतीय खिलाड़ी ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। घरेलू क्रिकेट में रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाने वाले गुजरात के अनुभवी बल्लेबाज़ प्रियांक पांचाल ने आखिरकार क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। रणजी ट्रॉफी से लेकर सैयद मुश्ताक अली तक गुजरात को हर टाइटल जिताने वाले इस खिलाड़ी को कभी भारतीय सीनियर टीम में खेलने का मौका नहीं मिला।
35 वर्ष के गुजरात के भरोसेमंद ओपनर और पूर्व इंडिया-ए कप्तान प्रियांक पांचाल ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन ने इस बात की पुष्टि की है।
Over and out. Onto greener pastures now. pic.twitter.com/5uMiZVprql
mdash; Priyank Panchal (PKpanchal09) May 26, 2025
पांचाल का घरेलू करियर शानदार रहा है। उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 8856 रन बनाए, जिसमें 29 शतक और 34 अर्धशतक शामिल हैं। 2016 में 314 रन की मैराथन पारी खेलने वाले प्रियांक गुजरात की ओर से तिहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने थे।
उन्होंने 2016-17 में गुजरात को पहली बार रणजी ट्रॉफी जिताई, वहीं विजय हज़ारे ट्रॉफी (2015-16) और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (2012-13, 2013-14) में भी कप्तानी करते हुए खिताब दिलाए।
हाल ही में प्रियांक ने अपना आखिरी फर्स्ट क्लास मैच केरल के खिलाफ खेला था, जहां उन्होंने 148 रन की जोरदार पारी खेली थी। हालांकि उस मैच में गुजरात टीम को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा।
प्रियांक ने 242 घरेलू मैचों में गुजरात के लिए कुल 11,950 रन बनाए। वो गुजरात के लिए सभी फॉर्मेट मिलाकर सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं।
हालांकि, इतना शानदार रिकॉर्ड होने के बावजूद उन्हें भारतीय सीनियर टीम की जर्सी पहनने का मौका नहीं मिला। उन्हें कई बार इंडिया ए और डोमेस्टिक टूर्नामेंट्स में कप्तानी का मौका मिला, लेकिन सीनियर लेवल पर डेब्यू का सपना अधूरा ही रह गया।