Advertisement
Advertisement
Advertisement

कोहली का मजाक उड़ाने के बाद माइकल वॉन ने की बुमराह-बोल्ट की तुलना, इस गेंदबाज को बताया सर्वश्रेष्ठ

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने अभी कुछ दिन पहले ही भारतीय कप्तान विराट कोहली की तुलना न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन से की थी। तुलना करते हुए वॉन ने कहा था कि कोहली इसलिए प्रसिद्ध है क्योंकि उनके

Shubham Shah
By Shubham Shah May 30, 2021 • 16:00 PM
After Kohli vs Williamson, Michael Vaughan gives his opinion on Boult vs Bumrah
After Kohli vs Williamson, Michael Vaughan gives his opinion on Boult vs Bumrah (Image Source: Google)
Advertisement

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने अभी कुछ दिन पहले ही भारतीय कप्तान विराट कोहली की तुलना न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन से की थी। तुलना करते हुए वॉन ने कहा था कि कोहली इसलिए प्रसिद्ध है क्योंकि उनके सोशल मीडिया पर ज्यादा फॉलोवर है।

तब वॉन ने कहा था,"अगर केन विलियमसन भारतीय होते तो वो दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी होते। लेकिन, ऐसा नहीं है क्योंकि आप को ऐसा कहने नहीं दिया जाएगा क्योंकि आपके पास विराट कोहली हैं लेकिन विराट कोहली महान नहीं हैं लेकिन वो विराट कोहली की बराबरी नहीं कर सकते क्योंकि उनके 100 मिलियन इंस्टाग्राम फॉलोअर्स नहीं हैं।"

Trending


अब वॉन ने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से बेहतर बताया है। स्पार्क स्पोर्ट से बातचीत के दौरान वॉन ने दोनों ही गेंदबाजों को सराहा लेकिन यह भी कहा कि बोल्ट कही ना कही एक कदम आगे हैं।

वॉन ने कहा," बुमराह और बोल्ट...दोनों में से मैं किसी एक को नहीं चुन सकता। पहली बार मैं अपने जीवन में दो राहे पर खड़ा हूं। लेकिन मैं बोल्ट कहूंगा क्योंकि वो काफी लंबे समय से बेहतरीन प्रदर्शन करते आ रहे हैं। लेकिन बुमराह भी काफी बेहतरीन गेंदबाज है और उन्होंने इंग्लैंड में कुछ साल पहले अच्छा प्रदर्शन किया था। तो इसलिए ये काफी करीबी मामला है।"

भारत और न्यूजीलैंड की टीम 18 जून को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में एक दूसरे के आमने-सामने होंगी। न्यूजीलैंड की टीम पहले ही इंग्लैंड पहुंच गई है जबकि भारतीय टीम 3 जून को अंग्रेजी सरजमी पर कदम रखेगी।


Cricket Scorecard

Advertisement