Advertisement

ब्रैट ली और एडम गिलक्रिस्ट को पसंद नहीं आया टेस्ट क्रिकेट का ऐसा नया अंदाज, कही ऐसी बात

5 अगस्त। आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप में खिलाड़ियों की जर्सी पर उनके नाम और नंबर लिखवाने का नया चलन शुरू हुआ है, जिसकी आलोचना आस्ट्रेलिया के दो दिग्गज ब्रैट ली और एडम गिलक्रिस्ट कर चुके हैं। अब इस फेहरिस्त में पाकिस्तान के...

Advertisement
ब्रैट ली और एडम गिलक्रिस्ट को पसंद नहीं आया टेस्ट क्रिकेट का ऐसा नया अंदाज, कही ऐसी बात Images
ब्रैट ली और एडम गिलक्रिस्ट को पसंद नहीं आया टेस्ट क्रिकेट का ऐसा नया अंदाज, कही ऐसी बात Images (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Aug 05, 2019 • 03:40 PM

5 अगस्त। आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप में खिलाड़ियों की जर्सी पर उनके नाम और नंबर लिखवाने का नया चलन शुरू हुआ है, जिसकी आलोचना आस्ट्रेलिया के दो दिग्गज ब्रैट ली और एडम गिलक्रिस्ट कर चुके हैं। अब इस फेहरिस्त में पाकिस्तान के शोएब अख्तर का नाम भी जुड़ चुका है।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
August 05, 2019 • 03:40 PM

अख्तर ने कहा है कि टेस्ट में सफेद जर्सी के पीछे नाम और नंबर लिखा देख खराब लगता है। इस पूर्व गेंदबाज ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से इस फैसले को बदलने को कहा है। 

इस समय इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया एशेज सीरीज खेल रही हैं जो टेस्ट चैम्पियनशिप के अंतर्गत आती हैं। इस सीरीज में दोनों टीमों के खिलाड़ियों की जर्सी के पीछे नाम और नंबर लिखे हुए हैं। 

आईसीसी ने सफेद जर्सी के पीछे नाम और नंबर का नियम इसलिए लागू किया ताकि प्रशंसक खिलाड़ियों के साथ जुड़ सकें। 

शोएब ने ट्वीट किया, "सफेद किट पर खिलाड़ियों का नाम और नंबर लिखा जाना बेहद खराब लग रहा है। यह खेल को उस पारंपरिक भावना से बाहर निकालना है जिसके साथ अभी तक इसे खेला जाता था। इस फैसले को बदलना चाहिए।"

ली ने भी इसकी आलोचना की थी और ट्विटर पर लिखा था, "टेस्ट टीशर्ट के पीछे नाम और नंबर लिखे जाने के मैं पूरी तरह से खिलाफ हूं। आईसीसी आपने जो बदलाव किए हैं मैं उनको पसंद करता हूं लेकिन इस बार आपने यह गलत किया।"

गिलक्रिस्ट ने भी इसे बकवास बताया था। उन्होंने कहा था, "मैं अपनी माफी वापस लेता हूं। नाम और नंबर टीशर्ट के पीछे खराब लग रहे हैं। आप सीरीज का लुत्फ उठाइए।"

उन्होंने इससे पहले एक और ट्वीट में लिखा था, "शानदार, हमने शुरुआत कर दी है। मुझे पुराने ख्यलात रखने के लिए माफ कर दीजिए लेकिन मुझे नाम और नंबर पसंद नहीं आ रहे। 

Trending

Advertisement

Advertisement