एक टेस्ट मैच में अगर कोई गेंदबाज़ 11 विकेट ले और उसे गेंद को हाथ में थामकर मैदान से बाहर जाने का सुख ना मिले, ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है। लेकिन भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला।
भारत के लिए अपना दूसरा ही टेस्ट मैच खेल रहे अक्षर पटेल के लिए उनके टेस्ट क्रिकेट की शुरूआत किसी सपने से कम नहीं रही। पहले टेस्ट में धमाल मचाने के बाद अब दूसरे टेस्ट में भी उन्होंने अंग्रेज बल्लेबाज़ों को अपनी नाचती हुई गेंदों पर खूब नचाया। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में अक्षर पटेल ने कुल 70 रन देकर 11 विकेट चटकाए।
जैसे ही वॉशिंगटन सुंदर ने इंग्लैंड की दूसरी पारी का आखिरी विकेट लिया तब शायद वो नजारा देखने को मिला जिसे अक्षर पटेल के फैंस शायद पसंद नहीं करेंगे। इंग्लैंड की पारी खत्म होते ही अक्षर पटेल की जगह रविचंद्रन अश्विन गेंद थामकर मैदान से बाहर जाते हुए दिखे और लोकल बॉय पटेल उनके पीछे-पीछे भागते हुए नजर आए।