वॉर्नर के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) द हंड्रेड (The Hundred) क्रिकेट टूर्नामेंट से हट गए हैं। द हंड्रेड का आयोजन 21 जुलाई से 21 अगस्त तक होना है जिसमें दुनिया भर के कई स्टार खिलाड़ियों के शामिल होने की संभावना है। मैक्सवेल ने लंदन स्पिरिट के साथ एक लाख पौंड का करार किया था। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने हालांकि अभी तक मैक्सवेल के हटने की घोषणा नहीं की है लेकिन टीम के मुख्य कोच और पूर्व वॉर्नरई स्पिनर शेन वार्न ने इसकी पुष्टि कर दी है।
मैक्सवेल इससे पहले वॉर्नरई टीम के विंडीज और बांग्लादेश दौरे से भी हट चुके हैं।
वार्न ने द फोक्स क्रिकेट से कहा, "दुर्भाग्य से मैक्सवेल द हंड्रेड से हट गए हैं। हम उन्हें टीम में लेकर काफी उत्साहित थे। हमें पता है कि वह एक मैच विनर हैं। हालांकि वह अब हट गए हैं और हमने उनकी जगह वेस्टर्न वॉर्नर के जोश इंग्लिस को लिया है।"