पाकिस्तान क्रिकेट का फर्जीवाड़ा आया सामने, 16 साल के नसीम शाह की उम्र को लेकर खड़ा हुआ विवाद Images (twitter)
23 नवंबर। आस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। पाकिस्तान ने युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह को इस मैच से टेस्ट पदार्पण का मौका दिया है।
नसीम ने अपने पहले मैच में खासा प्रभावित किया। ठीक उसी तरह जिस तरह उन्होंने अभ्यास मैच में किया था। हां, अंतर यही था कि वहां नसीम के खाते में विकेट है, तो यहां यह कॉलम खाली है। नसीम बेशक बेहद निराश होंगे लेकिन मैदान के बाहर उनकी नजर जाएगी तो निश्चित तौर पर वह सहम जाएंगे।
इसका कारण है कि 16 साल के इस गेंदबाज की सभी ने प्रशंसा की। वकार युनिस ने उन्हें आस्ट्रेलियाई दिग्गज डेनिस लिली जैसे एक्शन वाला गेंदबाज बताया। नसीम के लिए अभी तक सब कुछ ठीक चल रहा था लेकिन तभी पाकिस्तानी अखबार डॉन का एक पुराना लेख हवा में तैरते हुए लोगों की नजरों में आ गया।