Advertisement
Advertisement
Advertisement

इंग्लैंड के बल्लेबाजों को दिखाया जा रहा है खुद के आउट होने का VIDEO

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपने घर में खेली जा रही एशेज सीरीज में अब तक इंग्लैंड टीम की बघिया उधेड़ कर रखी है। इंग्लैंड की टीम एशेज सीरीज में लगातार दो मुकाबले हार चुकी है और अब उसपर एशेज सीरीज हारने

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma December 23, 2021 • 17:11 PM
Cricket Image for Ahead Of 3rd Ashes 2021 England Batters Forced To Watch His Own Batting
Cricket Image for Ahead Of 3rd Ashes 2021 England Batters Forced To Watch His Own Batting (ashes 2021)
Advertisement

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपने घर में खेली जा रही एशेज सीरीज में अब तक इंग्लैंड टीम की बघिया उधेड़ कर रखी है। इंग्लैंड की टीम एशेज सीरीज में लगातार दो मुकाबले हार चुकी है और अब उसपर एशेज सीरीज हारने का खतरा मंडराने लगा है। एडिलेड टेस्ट में इंग्लैंड को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा जिसके चलते अब ऐसा लगता है कि इंग्लिश टीम अगले टेस्ट मैच से पहले नई योजना पर काम कर रही है।

इंग्लैंड के बल्लेबाजों को एडिलेड टेस्ट मैच में खुद के आउट होने का वीडियो दिखाया जा रहा है। इस वीडियो को दिखाने का मेन लक्ष्य यह है कि वो ये जान सकें कि उन्होंने क्या गलती की थी। द गार्जियन में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक हेड कोच क्रिस सिल्वरवुड टीवी पर वीडियो के माध्यम से बल्लेबाजों को उनकी खराब बल्लेबाजी से परिचित करा रहे हैं।

Trending


खबरों का मानें तो क्रिस सिल्वरवुड ने ड्रेसिंग रूम में टीवी पर 20 में से 14 विकेट बल्लेबाजों को दिखाए। क्रिस सिल्वरवुड ने बल्लेबाजों को बताया कि ऑफ स्टंप छोड़ते वक्त उन्होंने क्या गलती की थी। हरफमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स मीटिंग में काफी जोर-शोर से अपनी राय रखते हुए नजर आए।

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

बता दें कि इंग्लैंड के ज्यादातर बल्लेबाज अब तक खेले गए एशेज सीरीज के दोनों मैचों में फ्लॉप रहे हैं। केवल डेविड मलान और कप्तान जो रूट ही बल्ले से कुछ हद तक कामयाब हो सके हैं। एशेज सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से खेला जाना है।


Cricket Scorecard

Advertisement