Advertisement

टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल से पहले भारतीय महिला टीम से मिलीं मशहूर सिंगर कैटी पैरी

मेलबर्न, 7 मार्च| वर्ल्ड की प्रसिद्ध सिंगर कैटी पैरी ने शनिवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारतीय टीम से मुलाकात की। इसी मैदान पर रविवार को भारत और आस्ट्रेलिया के बीच महिला टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल खेला जाएगा। पैरी

Advertisement
Indian Women Cricket Team with Katy Perry
Indian Women Cricket Team with Katy Perry (IANS)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 07, 2020 • 10:41 PM

मेलबर्न, 7 मार्च| वर्ल्ड की प्रसिद्ध सिंगर कैटी पैरी ने शनिवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारतीय टीम से मुलाकात की। इसी मैदान पर रविवार को भारत और आस्ट्रेलिया के बीच महिला टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल खेला जाएगा। पैरी ने इस दौरान आस्ट्रेलिया महिला टीम की खिलाड़ी एलिसा पैरी से भी मुलाकात की और एलिसा ने उन्हें पैरी नाम की आस्ट्रेलियाई टी-शर्ट तोहफे में दी। इसके अलावा वो आस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाज तायला व्लामनिक से भी मिलीं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 07, 2020 • 10:41 PM

अपने पहले बच्चे के जन्म की प्रतिक्षा कर रही पैरी रविवार को होने वाले फाइनल में प्रस्तुति देंगी। मैच के बाद वह एक घंटे का कॉन्सर्ट भी करेंगी।

Trending

पैरी ने यहां संवाददाताओं से कहा, "यह महिला केंद्रीत होगा। इसमें कई तरह से महिलाओं से संबंधित संदेश होंगे। यह मेरा पहला ऐसा प्रदर्शन होगा जिसमें मैं गर्भवती होने के साथ प्रस्तुति दूंगी। इसमें कई तरह के सशक्तीकरण के संदेश होंगे।"

एमसीजी की तकरीबन 75,000 से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं। फाइनल मैच अपने साथ एक नया रिकार्ड बनाने के भी करीब खड़ा है। यह मैच मैदान पर सबसे ज्यादा दर्शकों द्वारा देखा जाने वाला महिलाओं का मैच भी बन सकता है। 
 

Advertisement

Advertisement