मेलबर्न, 7 मार्च| वर्ल्ड की प्रसिद्ध सिंगर कैटी पैरी ने शनिवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारतीय टीम से मुलाकात की। इसी मैदान पर रविवार को भारत और आस्ट्रेलिया के बीच महिला टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल खेला जाएगा। पैरी ने इस दौरान आस्ट्रेलिया महिला टीम की खिलाड़ी एलिसा पैरी से भी मुलाकात की और एलिसा ने उन्हें पैरी नाम की आस्ट्रेलियाई टी-शर्ट तोहफे में दी। इसके अलावा वो आस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाज तायला व्लामनिक से भी मिलीं।
अपने पहले बच्चे के जन्म की प्रतिक्षा कर रही पैरी रविवार को होने वाले फाइनल में प्रस्तुति देंगी। मैच के बाद वह एक घंटे का कॉन्सर्ट भी करेंगी।
पैरी ने यहां संवाददाताओं से कहा, "यह महिला केंद्रीत होगा। इसमें कई तरह से महिलाओं से संबंधित संदेश होंगे। यह मेरा पहला ऐसा प्रदर्शन होगा जिसमें मैं गर्भवती होने के साथ प्रस्तुति दूंगी। इसमें कई तरह के सशक्तीकरण के संदेश होंगे।"