लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के 20 साल के ऑलराउंडर अर्शिन कुलकर्णी (Arshin Kulkarni) ने विजय हजारे ट्रॉफी (VHT) में मुंबई के खिलाफ शतक ठोककर अपनी प्रतिभा का दमदार प्रदर्शन किया। IPL 2026 से पहले उनका यह फॉर्म LSG के लिए बड़ी राहत की खबर है।
शनिवार (3 दिसंबर) को खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के ग्रुप C मुकाबले में महाराष्ट्र ने मुंबई को 128 रन से करारी शिकस्त दी। इस जीत के हीरो रहे अर्शिन कुलकर्णी, जिन्होंने पृथ्वी शॉ के साथ मिलकर पारी की मजबूत नींव रखी। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 140 रन की साझेदारी हुई।
अर्शिन कुलकर्णी ने बेहद संयमित अंदाज में 114 गेंदों पर 114 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 3 छक्के शामिल रहे, जबकि पृथ्वी शॉ ने 75 गेंदों में 71 रन बनाए। इस ठोस शुरुआत के बाद महाराष्ट्र के बल्लेबाजों ने रनगति बनाए रखी और टीम ने 50 ओवर में 4 विकेट पर 366 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया।