Rishabh Pant Hole On Stadium's Roof: इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज से पहले एक प्रैक्टिस सेशन के दौरान ऋषभ पंत ने ऐसा गगनचुंबी छक्का मारा कि बॉल सीधे जाकर स्टेडियम की छत में छेद कर गई। इस सिक्स ने सिर्फ छत नहीं फाड़ी, बल्कि पंत के इरादों का भी इशारा दे दिया कि इस बार वो कुछ बड़ा करने के मूड में हैं।
टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ और नए टेस्ट उपकप्तान ऋषभ पंत ने इंग्लैंड में 20 जून से शुरू होने जा रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले प्रैक्टिस सेशन में ऐसा धमाका कर दिया, जिससे मैदान का माहौल ही बदल गया। दरअसल, एक प्रैक्टिस मैच के दौरान पंत ने वॉशिंगटन सुंदर की गेंद पर इतना जबरदस्त स्लॉग स्वीप खेला कि गेंद सीधे स्टेडियम की छत पर जा लगी और वहां बड़ा सा छेद कर गई।
यह वीडियो ESPNcricinfo के ऑफिशियल हैंडल से शेयर किया गया है और सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। यह सिक्स सिर्फ एक प्रैक्टिस शॉट नहीं था, बल्कि उस आत्मविश्वास का संकेत था जिसे पंत अपने साथ लेकर इस अहम दौरे पर उतरे हैं।