Shubman Gill Gives Update On Bumrah And Arshdeep: टीम इंडिया ओवल टेस्ट की तैयारियों में जुटी हुई है और शुभमन गिल ने बुमराह व अर्शदीप को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। दोनों खिलाड़ियों को लेकर गिल की प्रतिक्रिया ने प्लेइंग इलेवन को लेकर हलचल बढ़ा दी है। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का यह आखिरी मुकाबला है, ऐसे में हर अपडेट पर नजर है। गिल के इस बयान से कुछ संकेत ज़रूर मिले हैं, लेकिन टीम संयोजन को लेकर तस्वीर अब भी पूरी तरह साफ नहीं है।
टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने ओवल टेस्ट से एक दिन पहले बुधवार, 30 जुलाई को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में इशारा कर दिया है कि तेज़ गेंदबाज अर्जदीप सिंह को इंग्लैंड के खिलाफ अपने करियर का पहला टेस्ट खेलने का मौका मिल सकता है। 26 साल के बाएं हाथ के इस पेसर ने अब तक 63 टी20 इंटरनेशनल में 99 विकेट लिए हैं, जबकि वनडे में 14 विकेट चटकाए हैं। अब टेस्ट डेब्यू का वक्त आ गया लगता है।
गिल ने बताया कि अर्शदीप को तैयार रहने के लिए कहा गया है और प्लेइंग इलेवन का फैसला पिच देखने के बाद किया जाएगा। हालांकि संकेत साफ हैं कि जसप्रीत बुमराह और अंशुल कंबोज में से किसी एक की जगह अर्शदीप को मौका मिल सकता है।