टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) टीम को बड़ा झटका लगा है। पाकिस्तान में जन्मे तेज गेंदबाज अली खान को भारत का वीजा नहीं मिला है, जिससे उनके टूर्नामेंट में खेलने को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं।
टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) की टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज अली खान का भारतीय वीजा खारिज कर दिया गया है। अली खान ने खुद सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी, जिसके बाद यह मामला चर्चा में आ गया है।
पाकिस्तान के अटक शहर में जन्मे 35 वर्षीय अली खान अमेरिका की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हैं और वह टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए USA की टीम का हिस्सा हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “India visa denied but KFC for the win”, जिससे साफ हो गया कि उन्हें भारत आने की अनुमति नहीं मिली है।
Pakistan-born USA fast bowler Ali Khan has been denied an Indian visa ahead of the upcoming T20 World Cup Ali Khan posted an Instagram story on Monday that read, ‘India visa denied but KFC for the win,” pic.twitter.com/RFv1HkjWdq CRICKETNMORE (cricketnmore) January 13, 2026