पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए फिलहाल कुछ भी सही होता नहीं दिख रहा है। बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सरज़मीं पर 0-2 से व्हाइटवॉश होने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में भूचाल सा आ गया है। वहीं, इस शर्मनाक हार के बाद पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर अहमद शहजाद ने भी पाकिस्तानी टीम और कप्तान शान मसूद पर हमला बोल दिया है।
शहज़ाद ने हाल ही में अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर 94 सेकंड का एक वीडियो डाला, जिसमें उन्होंने दोनों टेस्ट मैचों में बांग्लादेश के प्रदर्शन की तारीफ की, साथ ही शर्मनाक प्रदर्शन के लिए पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया। शहज़ाद ने पाकिस्तानी टीम पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें खेलना ही नहीं आता है।
इस वीडियो में शहज़ाद कहते हैं, "बांग्लादेश ने पाकिस्तान को उनके ही घर में व्हाइटवॉश कर डाला। ओ भाई, तुम्हें आता ही नहीं है, तुमसे होता ही नहीं है। वो आए हैं, उन्होंने अपनी प्रैक्टिस भी आपके घर पर ही की। उनके मुल्क में हालात भी अच्छे नहीं थे। प्यार-प्यार से आके उन्होंने आपको व्हाइटवॉश कर दिया।"
Home turf humiliationBangladesh whitewash Pakistan#PAKvsBAN #PakistanCricket pic.twitter.com/8FYe1xY6kI
— Ahmad Shahzad (@iamAhmadshahzad) September 3, 2024