WATCH: 'भाई तुम्हें आता ही नहीं है, तुमसे होता ही नहीं है', पाकिस्तानी टीम पर फिर से भड़के अहमद शहज़ाद
बांग्लादेश के खिलाफ 0-2 की शर्मनाक हार के बाद अहमद शहज़ाद ने पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को जमकर लताड़ लगाई है। उन्होंने कहा है कि उन्हें खेलना ही नहीं आता है।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए फिलहाल कुछ भी सही होता नहीं दिख रहा है। बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सरज़मीं पर 0-2 से व्हाइटवॉश होने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में भूचाल सा आ गया है। वहीं, इस शर्मनाक हार के बाद पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर अहमद शहजाद ने भी पाकिस्तानी टीम और कप्तान शान मसूद पर हमला बोल दिया है।
शहज़ाद ने हाल ही में अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर 94 सेकंड का एक वीडियो डाला, जिसमें उन्होंने दोनों टेस्ट मैचों में बांग्लादेश के प्रदर्शन की तारीफ की, साथ ही शर्मनाक प्रदर्शन के लिए पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया। शहज़ाद ने पाकिस्तानी टीम पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें खेलना ही नहीं आता है।
Trending
इस वीडियो में शहज़ाद कहते हैं, "बांग्लादेश ने पाकिस्तान को उनके ही घर में व्हाइटवॉश कर डाला। ओ भाई, तुम्हें आता ही नहीं है, तुमसे होता ही नहीं है। वो आए हैं, उन्होंने अपनी प्रैक्टिस भी आपके घर पर ही की। उनके मुल्क में हालात भी अच्छे नहीं थे। प्यार-प्यार से आके उन्होंने आपको व्हाइटवॉश कर दिया।"
Home turf humiliationBangladesh whitewash Pakistan#PAKvsBAN #PakistanCricket pic.twitter.com/8FYe1xY6kI
— Ahmad Shahzad (@iamAhmadshahzad) September 3, 2024
उन्होंने आगे बोलते हुए कहा, "और क्या वो क्रिकेट खेले हैं, उन्होंने पूरी तरह डोमिनेट किया है। किस तरह की उन्होंने बैटिंग की है, किस तरह की उन्होंने बॉलिंग की है, राणा ज़बरदस्त बॉलिंग। उनके बल्लेबाजों ने, तुम्हें पता है जो धैर्य रखना चाहिए था टेस्ट क्रिकेट में, वो आपको सिखाया है, बताया है कि क्रिकेट कैसे खेली जाती है। उनके बॉलर्स ने आपको बताया है कि अनुशासित बॉलिंग क्या होती है और आप यहीं कहते रह गए कि पिच ऐसी नहीं होनी चाहिए। हालांकि उसी पिच पर जिस पर बांग्लादेशी बल्लेबाज खेल रहे थे, तो वो सपाट ट्रैक लगता था। जब आप खेलते थे तो आपके बल्लेबाज नीचे उतर रहे थे उस राणा तेज गेंदबाज ने आपको हिलने नहीं दिया।"
Also Read: Funding To Save Test Cricket
शहज़ाद की आलोचना के साथ-साथ पाकिस्तान क्रिकेट टीम को आईसीसी टेस्ट रैंकिंग्स में भी झटका लगा है। शान मसूद की टीम टेस्ट रैंकिंग्स में आठवें स्थान पर खिसक गई है और 1965 के बाद से ये पाकिस्तानी टीम का सबसे खराब प्रदर्शन है।