T20 World Cup 2021: दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी एडेन मार्करम इस वक्त विश्व क्रिकेट के सबसे शानदार फील्डरों में से एक हैं ऐसा कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान भी एडेन मार्करम की चीते जैसी फुर्ती देखने को मिली। मार्करम ने बाउंड्री पर जो कैच पकड़ा उस देखकर बल्लेबाज स्टीव स्मिथ भी दंग रह गए थे।
15वें ओवर की पांचवीं गेंद पर स्टीव स्मिथ ने पुल शॉट खेला। मिड विकेट की दिशा में गेंद जा रही थी जहां मार्करम मौजूद थे। लेकिन इस दौरान देखने वाली बात यह थी कि गेंद उनसे काफी आगे गिर रही थी। मार्करम कैच पकड़ेंगे इस बात की संभावना काफी कम थी लेकिन, मार्करम तो मार्करम ठहरे। हवा में उड़े और असंभव सा कैच लपक लिया।
एडेन मार्करम द्वारा पकड़ा गया यह कैच बेहद ही मुश्किल नजर आ रहा था। कमेंटेटर भी एडेन मार्करम के सुपरमैन की तरह उड़कर पकड़े गए इस कैच को देखकर हैरत में पड़ गए थे। वहीं अगर मैच की बात करें तो दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत निराशाजनक रही और उसे अपने पहले ही मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 5 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी।
Aiden Markram stunner#AUSvSA pic.twitter.com/csLCluM9LW
— Shafeeq (@imshafeeq27) October 23, 2021