Aiden Markram Record: लीड्स, में खेले गए पहले वनडे में साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को हर विभाग में पछाड़ दिया। गेंदबाज़ों ने शुरू से दबाव बनाकर मेज़बान टीम को सस्ते में समेटा, तो वहीं ओपनर एडेन मार्कराम ने ऐसी विस्फोटक पारी खेली जिसने रिकॉर्ड बुक्स में उनका नाम दर्ज कर दिया। महज़ कुछ ही गेंदों में अर्धशतक जमाकर उन्होंने एक बड़ा माइलस्टोन अपने नाम किया और इंग्लैंड के खिलाफ साउथ अफ्रीका का नया इतिहास रच दिया।
मंगलवार(2 सितंबर) को हेडिंग्ले, लीड्स में साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज़ की शुरुआत जबरदस्त अंदाज़ में की। टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला टीम के लिए फ़ायदेमंद साबित हुआ और इंग्लैंड की पूरी टीम महज़ 131 रनों पर ढेर हो गई। साउथ अफ्रीका के गेंदबाज़ों ने एक बार फिर शानदार तालमेल दिखाया, जिसमें केशव महाराज (4/22) और वियान मुल्डर (3/33) सबसे सफल रहे।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका को ओपनर एडेन मार्कराम ने ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई। उन्होंने सिर्फ़ 23 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और इस दौरान इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में सबसे तेज़ पचासा लगाने वाले साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज़ बन गए। इससे पहले यह रिकॉर्ड क्रिस मॉरिस (30 गेंदों पर) के नाम था।