South Africa Probable Playing XI For 1st T20I vs India: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला (IND vs SA 1st T20) मंगलवार, 9 दिसंबर को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा। गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका की टी20 इलेवन में कई बड़े खिलाड़ियों की वापसी होने वाली है।
एडेन मार्कराम और डेविड मिलर की होगी वापसी: कटक टी20 में एक बार फिर साउथ अफ्रीका की कैप्टेंसी अनुभवी ऑलराउंडर एडेन मार्कराम के हाथों में होगी जो कि टीम के बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज़ क्विंटन डी कॉक के साथ सलामी बल्लेबाज़ी करेंगे। जान लें कि एडेन मार्कराम ने पाकिस्तान में टी20 सीरीज नहीं खेली थी। उनके अलावा नंबर-3 पर रीजा हेंड्रिक्स, नंबर-4 पर डेवाल्ड ब्रेविस और नंबर-5 पर ट्रिस्टन स्टब्स बैटिंग ऑर्डर को मजबूती देते नज़र आ सकते हैं।
साउथ अफ्रीका फैंस के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी ये भी है कि टीम के दिग्गज़ बल्लेबाज़ डेविड मिलर की टी20 स्क्वाड में वापसी हुई है जो कि 130 मुकाबलों का अनुभव रखते हैं और लगभग 140 की स्ट्राइक रेट से 2591 रन बना चुके हैं। वो साउथ अफ्रीका के लिए फिनिशर की भूमिका निभाएंगे।