Dimuth Karunaratne (IANS)
कोलंबो, 10 मई| श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने रविवार को नए कोच मिकी आर्थर की जमकर तारीफ की है और कहा है कि टीम का लक्ष्य वनडे और टेस्ट में टॉप-4 में शामिल होना है। आर्थर ने पिछले साल दिसंबर में श्रीलंका टीम के मुख्य कोच का कार्यभार संभाला है। उनका करार दो साल का है।
करुणारत्ने ने श्रीलंका क्रिकेट की वेबसाइट पर सवालों को जवाब देते हुए कहा, "मिकी बहुत शांत है। उनके पास काफी सारा अनुभव है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रणनीति और स्पष्टता काफी जरूरी है। उन्होंने हमारे अंदर जो विश्वास जगाया है वो काफी अहम है। इसने निश्चित तौर पर मदद की है और परिणाम अपने आप बोलते हैं।"
उन्होने कहा, "रैंकिंग काफी अहम शब्द है। मुझे लगता है कि श्रीलंका को वनडे क्रिकेट में टॉप-4 में होना चाहिए, और टेस्ट क्रिकेट में भी।"