भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा (Ajay Jadeja) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, बीती शाम, 11 अक्टूबर 2024 को गुजरात के जामनगर जिले में जाम साहब शत्रुशल्य सिंहजी ने अपने वारिस की घोषिणा कर दी। उन्होंने जिसे अपने वारिस के तौर पर चुना है वो कोई और नहीं बल्कि 'अजय जडेजा' हैं।
शत्रुसल्य सिंहजी ने अपने नए वारिस के नाम की घोषणा करते हुए ये जानकारी दी। उन्होंने कहा, 'मुझे खुशी है कि अजय जडेजा नवानगर (जामनगर का पुराना नाम) के नए जाम साहब होंगे। मुझे लगता है कि ये फैसला जामनगर की जनता के लिए ये वरदान होगा।'
उन्होंने शुक्रवार देर रात अपने उत्तराधिकारी की घोषणा करते हुए लेटर में आगे कहा, 'माना जाता है कि दशहरा का त्योहार उस दिन का प्रतीक है, जिस दिन पांडव वनवास से विजयी हुए थे। इस शुभ दिन पर मैंने अपनी दुविधा का समाधान कर लिया है। क्योंकि अजय जडेजा ने मेरे उत्तराधिकारी बनने का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है। मुझे पूरा विश्वास है कि अजय जडेजा जामनगर के लोगों के लिए एक वरदान साबित होंगे और समर्पण के साथ उनकी सेवा करेंगे। मैं उनका बहुत आभारी हूं।'
Gujarat: Former Cricketer Ajay Jadeja announced as the next erstwhile Jamsaheb of Nawanagar. Erstwhile Maharaja Jamsaheb of Nawanagar issued a statement last night.
— ANI (@ANI) October 12, 2024
(Pic 1 - File photo of Ajay Jadeja, pic 2 - copy of statement provided by PRO team of Jamsaheb) pic.twitter.com/K6jTByI4Nu