भारतीय क्रिकेटर अजय रोहेरा ने तोड़ा 24 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड,फर्स्ट क्लास डेब्यू पर खेली सबसे बड़ी पारी
8 दिसंबर,(CRICKETNMORE)। हैदराबाद के खिलाफ इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले जा रहे रणजी मुकाबले में मध्य प्रदेश ने 4 विकेट के नुकसान पर 562 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी। इससे पहले हैदराबाद...
8 दिसंबर,(CRICKETNMORE)। हैदराबाद के खिलाफ इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले जा रहे रणजी मुकाबले में मध्य प्रदेश ने 4 विकेट के नुकसान पर 562 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी। इससे पहले हैदराबाद पहली पारी में सिर्फ 124 रनों पर ढेर हो गई थी। जिसके चलते मध्य प्रदेश को पहली पारी में 438 रनों की बढ़त मिली है।
इस मुकाबले से फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू कर रहे मध्य प्रदेश के ओपनिंग बल्लेबाज अजय रोहेरा ने बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। रोहेरा ने 345 गेंदों में 21 चौकों औऱ 5 छक्कों की मदद से नाबाद 267 रन की पारी खेली।
Trending
ये दुनियाभर में फर्स्ट क्लास क्रिकेट के इतिहास में डेब्यू मैच में किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है। उन्होंने इस मामले में 24 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा।
इससे पहले यह रिकॉर्ड मुंबई के बल्लेबाज अमोल मजूमदार के नाम था। मजूमदार ने साल 1994 में हरियाणा के खिलाफ फरीदाबाद में खेले गए टेस्ट मैच में 260 रन की पारी खेली थी।
Madhya Pradesh's 21-year-old opener Ajay Rohera has just set a new cricket world record!
— Mohandas Menon (@mohanstatsman) December 8, 2018
He is batting on 261 against Hyderabad @ Indore on his first-class debut!
He bettered the 260 by Mumbai's Amol Muzumdar vs Haryana at Faridabad in 1994.#RanjiTrophy#MPvHyd
Madhya Pradesh has declared the innings. Ajay Rohera on first-class debut is 267 unbeaten.#RanjiTrophy#MPvHyd
— Mohandas Menon (@mohanstatsman) December 8, 2018