VIDEO: बल्ले से लगी गेंद फिर भी LBW आउट हुए विराट कोहली, मैच में दिखा 'हाईवोल्टेज' ड्रामा
India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वानखेड़े स्टेडियम में टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है। टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली की वापसी को एजाज पटेल ने खराब कर दिया और उन्हें 0 पर आउट
India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वानखेड़े स्टेडियम में टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले विकेट के लिए 80 रन जोड़ने के बाद टीम इंडिया ने एक के बाद एक 3 विकेट गंवाए और न्यूजीलैंड ने मैच में वापसी की। टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली की वापसी को एजाज पटेल ने खराब कर दिया और उन्हें 0 पर आउट किया।
लेकिन, विराट कोहली जिस तरह से आउट हुए वह काफी हैरानी भरा फैसला था। एजाज पटेल की फुलर डिलीवरी, को खेलने के लिए विराट कोहली हल्का सा आगे बढ़े लेकिन गेंद बल्ले और पैड के बीच पूरी तरह से फिट हो गई। विराट गेंद को डिफेंट करने के लिए फ्रंट फुट पर थे। जिसके चलते ऑनफील्ड अंपायर अनिल चौधरी ने इसे आउट करार दिया।
Trending
अंपायर के आउट देते ही विराट कोहली ने बिना समय गंवाए रिव्यू लेने का फैसला किया। टीवी रिप्ले देखने के बाद पहली झलक में ऐसा लगा कि गेंद पैड से टकराने से पहले विराट के बल्ले से टकरा चुकी है लेकिन, इसके कोई साक्ष्य सबूत नहीं थे। 'कोई साक्ष्य सबूत ना मिलने के चलते अंतत: निर्णय न्यूजीलैंड के पक्ष में गया और भारत के कप्तान 4 गेंदों पर 0 के स्कोर पर चलते बने।
Pretty clearly taking the edge and change in direction of the ball. Just that the third umpire was too nervous to take the right decision. Said enough he forgot to check ball tracking. pic.twitter.com/AS77aO2mtQ
— Saurabh Malhotra (@MalhotraSaurabh) December 3, 2021
— Simran (@CowCorner9) December 3, 2021
बता दें कि बारिश के कारण टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल देरी से शुरू हुआ था। इस मैच में टीम इंडिया 3 बदलाव के साथ मैदान पर उतरी है। जयंत यादव, विराट कोहली और मोहम्मद सिराज इस मैच में टीम इंडिया का हिस्सा हैं। वहीं इशांत, रहाणे और जडेजा इस मैच से बाहर हैं। केन विलियमसन की गैरमौजूदगी में न्यूजीलैंड की अगुआई टॉम लैथम कर रहे हैं।