Advertisement

रहाणे ने खोला स्लिप में कई लाजबाव कैच लपकने का राज, हैरान हो जाएगें जानकर

8 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। रहाणे ने अपने टेस्ट करियर में 50 कैच लपक लिए हैं। रहाणे ने ऐसा कारनामा केवल 39 टेस्ट मैच में कर दिखाया। टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेजी से 50 कैच लपकने वाले रहाणे भारत के

Advertisement
रहाणे
रहाणे ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 08, 2017 • 03:31 PM

8 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। रहाणे ने अपने टेस्ट करियर में 50 कैच लपक लिए हैं। रहाणे ने ऐसा कारनामा केवल 39 टेस्ट मैच में कर दिखाया। टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेजी से 50 कैच लपकने वाले रहाणे भारत के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। रहाणे से आगे सिर्फ पूर्व क्रिकेटर एकनाथ सोलकर हैं जिनके नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 50 कैच लपकने का रिकॉर्ड है। एकनाथ सोलकर ने केवल 26 टेस्ट मैच में इस अनोखे कारनामें को अंजाम दिया है।  क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत, देखिए PHOTOS

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 08, 2017 • 03:31 PM

आपको बता दें कि रहाणे ने कोलंबो टेस्ट मैच में 6 कैच लपके थे। 

Trending

भारतीय टीम के लिए रहाणे अब टेस्ट क्रिकेट में स्लिप फील्डर के तौर पर अपनी पहचान बना ली है। जब कभी भी वर्तमान में स्लिप फील्डिंग की बात होती है तो सभी के पास रहाणे का ही नाम होता है। ऐसे में रहाणे ने स्लिप फील्डिंग में लाजबाव कैच लपकने के पीछे जो सफलता मिली है उस सफलता पर से पर्दा उठाते हुए कहा है कि वो हमेशा ट्रैनिक सेशन के दौरान हरेक सेशन में 100 स्लिप कैच लेने का अभ्यास किया करते हैं। 

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑफिशयल फेसबुक में रहाणे ने इस बात का खुलासा किया। इस वीडियों में रहाणे पुजारा के साथ हैं। अपने और पुजारा के साथ पार्टनरशिप के बारे में भी रहाणे ने कई बातों का खुलासा किया है। इसके साथ - साथ रहाणे ने अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए कहा है कि वो अपने बचपन में जब क्रिकेट खेलता था तो काफी कैच छोड़ा करता था। लेकिन इसके बाद मुझे एहसास हुआ कि ये बिल्कुल गलत है।  क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत, देखिए PHOTOS

रहाणे ने कहा कि जब कभी भी उन्हें उनकी गलती के कारण दूसरी जगह फील्डिंग करने के लिए कहा जाता था तो वो कोफी निराश होते थे। इसके बाद मैंने निर्णय लिया कि मैं अपनी फील्डिंग और कैच पकड़ने का अभ्यास जमकर करूंगा।

Advertisement

TAGS
Advertisement