8 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। रहाणे ने अपने टेस्ट करियर में 50 कैच लपक लिए हैं। रहाणे ने ऐसा कारनामा केवल 39 टेस्ट मैच में कर दिखाया। टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेजी से 50 कैच लपकने वाले रहाणे भारत के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। रहाणे से आगे सिर्फ पूर्व क्रिकेटर एकनाथ सोलकर हैं जिनके नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 50 कैच लपकने का रिकॉर्ड है। एकनाथ सोलकर ने केवल 26 टेस्ट मैच में इस अनोखे कारनामें को अंजाम दिया है। क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत, देखिए PHOTOS
आपको बता दें कि रहाणे ने कोलंबो टेस्ट मैच में 6 कैच लपके थे।
भारतीय टीम के लिए रहाणे अब टेस्ट क्रिकेट में स्लिप फील्डर के तौर पर अपनी पहचान बना ली है। जब कभी भी वर्तमान में स्लिप फील्डिंग की बात होती है तो सभी के पास रहाणे का ही नाम होता है। ऐसे में रहाणे ने स्लिप फील्डिंग में लाजबाव कैच लपकने के पीछे जो सफलता मिली है उस सफलता पर से पर्दा उठाते हुए कहा है कि वो हमेशा ट्रैनिक सेशन के दौरान हरेक सेशन में 100 स्लिप कैच लेने का अभ्यास किया करते हैं।