अंजिक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) और पीटर हैंड्सकॉम्ब (Peter Handscomb) के धमाकेदार अर्धशतकों के दम पर लेस्टरशायर ने शुक्रवार (16 अगस्त) को खेले गए इंग्लैंड के घरेलू वनडे कप के दूसरे क्वार्टरफाइनल मुकाबले में हैंपशायर में 3 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है, जहां उसका मुकाबला रविवार (18 अगस्त) को समरसेट के खिलाफ होगा।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद हैंपशायर की टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 290 रन बनाए। जिसमें कप्तान निक गब्बिन्स ने 139 गेंदों में 14 चौकों और 2 छक्के जड़कर 136 रन बनाए। वहीं लियाम डॉसन ने 51 गेंदों में 50 रन और डोमिनिक कैली ने 20 गेंदों में 39 रन की पारी खेली।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी लेस्टरशायर टीम की शुरूआत खराब रही औऱ पहले 3 विकेट सिर्फ 30 रन के कुल स्कोर पर गिर गए। जिसके बाद अंजिक्य रहाणे औऱ पीटर हैंड्सकॉम्ब ने मिलकर पारी को संभाला और चौथे विकेट के लिए 128 रन जोड़े। रहाणे ने 86 गेंदों में 70 रन बनाए, जिसमें दो चौके और तीन छक्के जड़े। वहीं हैंड्सकॉम्ब ने 53 गेंदों में आठ चौके और दो छक्के जड़कर 74 रन की पारी खेली।
A fourth half-century of the Metro Bank for Ajinkya Rahane.
— Metro Bank One Day Cup (@onedaycup) August 16, 2024
70 crucial runs in Leicestershire's quarter-final against Hampshire.
Check out all five boundaries here including his straight six... pic.twitter.com/gOfY3cEhMU