Advertisement

WATCH: अजिक्य रहाणे ने इंग्लैंड की धरती पर जड़ा एक और धमाकेदार पचास,टूर्नामेंट में 375 रन ठोककर मचाया धमाल 

अंजिक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) और पीटर हैंड्सकॉम्ब (Peter Handscomb) के धमाकेदार अर्धशतकों के दम पर लेस्टरशायर ने शुक्रवार (16 अगस्त) को खेले गए इंग्लैंड के घरेलू वनडे कप के दूसरे क्वार्टरफाइनल मुकाबले में हैंपशायर में...

Advertisement
WATCH: अजिक्य रहाणे ने इंग्लैंड की धरती पर जड़ा एक और धमाकेदार पचास,टूर्नामेंट में 375 रन ठोककर मचाय
WATCH: अजिक्य रहाणे ने इंग्लैंड की धरती पर जड़ा एक और धमाकेदार पचास,टूर्नामेंट में 375 रन ठोककर मचाय (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 17, 2024 • 09:07 AM

अंजिक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) और पीटर हैंड्सकॉम्ब (Peter Handscomb) के धमाकेदार अर्धशतकों के दम पर लेस्टरशायर ने शुक्रवार (16 अगस्त) को खेले गए इंग्लैंड के घरेलू वनडे कप के दूसरे क्वार्टरफाइनल मुकाबले में हैंपशायर में 3 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है, जहां उसका मुकाबला रविवार (18 अगस्त) को समरसेट के खिलाफ होगा। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 17, 2024 • 09:07 AM

पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद हैंपशायर की टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 290 रन बनाए। जिसमें कप्तान निक गब्बिन्स ने 139 गेंदों में 14 चौकों और 2 छक्के जड़कर 136 रन बनाए। वहीं लियाम डॉसन ने 51 गेंदों में 50 रन और डोमिनिक कैली ने 20 गेंदों में 39 रन की पारी खेली। 

Trending

लक्ष्य का पीछा करने उतरी  लेस्टरशायर  टीम की शुरूआत खराब रही औऱ पहले 3 विकेट सिर्फ 30 रन के कुल स्कोर पर गिर गए। जिसके बाद अंजिक्य रहाणे औऱ पीटर हैंड्सकॉम्ब ने मिलकर पारी को संभाला और चौथे विकेट के लिए 128 रन जोड़े। रहाणे ने 86 गेंदों में 70 रन बनाए, जिसमें दो चौके और तीन छक्के जड़े। वहीं हैंड्सकॉम्ब ने 53 गेंदों में आठ चौके और दो छक्के जड़कर 74 रन की पारी खेली।

आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे लियाम ट्रेवास्किस ने 55 गेंदों में 60 रन की पारी खेली और आखिरी गेंद बाकी रहते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई।
रहाणे का प्रदर्शन रहा है शानदार

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

वनडे कप में रहाणे का प्रदर्शन शानदार रहा है। इस सीजन में खेली गई 9 पारियों में उन्होंने 46.87 की औसत से 375 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से चार अर्धशतक आए हैं।

Advertisement

Advertisement