मुंबई, 18 सितम्बर | युवा प्रतिभाशाली बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे शुक्रवार को क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया (सीसीआई) के आजीवन मानद सदस्य बनाए गए। सीसीआई की स्थापना 1933 में हुई और इसे देश का सबसे प्राचीन और प्रतिष्ठित क्रिकेट क्लब माना जाता है। इसे मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) की भारत में शाखा के तौर पर भी देखा जाता है।
सीसीआई के अध्यक्ष केकू निकोलसन ने रहाणे और उनकी पत्नी राधिका धोपावकर को सदस्यता कार्ड प्रदान किया। दोनों पति-पत्नी अब सीसीआई की सभी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।
रहाणे ने सीसीआई की प्रतिष्ठित सदस्यता ग्रहण करने के बाद कहा, "सीसीआई से मिली यह आजीवन मानद सदस्यता का मैं दिल से आभारी हूं। यह बहुत ही सम्मानजनक है। मैंने पहली बार जब यहां प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लिया था तो मेरी इच्छा यहां की सदस्यता लेने की हुई थी। मैंने जब पहली बार स्टेडियम में प्रवेश किया था, तभी से मुझे सकारात्मक संकेत मिलने लगे थे।"