भारत ने गाबा में खेले गए चौथे और आखिरी टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हराकर टेस्ट सीरीज अपने नाम कर ली। इस रोमांचक जीत के साथ भारत ने 2-1 से सीरीज पर कब्जा कर लिया है। 32 साल बाद ऐसा हुआ जब गाबा में ऑस्ट्रेलिया की टीम कोई मैच हारी है। वहीं यहां भारत की यह पहली जीत है। यह भारत की ऑस्ट्रेलिया में लगातार दूसरी टेस्ट सीरीज जीत है।
टेस्ट सीरीज जीतने के बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे ने एक बार फिर से उसी प्रथा को आगे बढ़ाया जिसे पहले भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली चलाते हुए आ रहे हैं। रहाणे ने सीरीज जीतने के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर डेब्यू करने वाले टी नटराजन को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी थमा दी। ट्रॉफी पकड़ते हुए नटराजन काफी भावुक नजर आए।
नटराजन के लिए ये दौरा किसी सपने से कम नहीं रहा पहले वनडे सीरीज, फिर टी-20 सीरीज और उसके बाद कुछ ही दिनों में टेस्ट डेब्यू करके इतिहास रच दिया। नटराजन ने अपने डेब्यू टेस्ट में तीन विकेट चटकाए। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि वो यहां से अपने करियर को किस मुकाम तक ले जा सकते हैं।
Incredible moment for India as they lift the trophy #AUSvIND
— Fox Cricket (@FoxCricket) January 19, 2021
>>> https://t.co/icCD0P0INM pic.twitter.com/kejIkVGub7