VIDEO : रहाणे ने सिखाया मार्को जानसेन को सबक, छक्का देखकर आ जाएगी सचिन की याद
जोहानिसबर्ग टेस्ट की दूसरी पारी में अजिंक्य रहाणे ने अर्द्धशतक लगाकर ना सिर्फ अपना करियर बचाने का काम किया बल्कि टीम इंडिया को भी इस टेस्ट में अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया। रबाडा की गेंद पर आउट होने से पहले
जोहानिसबर्ग टेस्ट की दूसरी पारी में अजिंक्य रहाणे ने अर्द्धशतक लगाकर ना सिर्फ अपना करियर बचाने का काम किया बल्कि टीम इंडिया को भी इस टेस्ट में अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया। रबाडा की गेंद पर आउट होने से पहले रहाणे ने शानदार शॉट लगाए और फैंस का भरपूर मनोरंजन किया।
इस दौरान उनके बल्ले से एक Upper Cut भी देखने को मिला जिसे देखने के बाद आपको मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की याद आ जाएगी। उन्होंने युवा अफ्रीकी तेज़ गेंदबाज़ मार्को जानसेन को छ्क्का लगाकर सबक सिखाया। फैंस उनके इस शॉट से इतने खुश हैं कि इस शॉट को सीरीज का सबसे बढ़िया शॉट तक कहा जा रहा है।
Trending
रहाणे के इस छक्के का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है। वहीं, आउट होने से पहले उन्होंने काफी तेज़ी से 78 गेंदों में 58 रन बना दिए। इस दौरान उनके बल्ले से 8 चौके और एक छ्क्का देखने को मिला। इस पारी से उन्होंने एक बार फिर से फैंस के दिल में जगह बना ली है।
#Rahane@ajinkyarahane88 jinx is back pic.twitter.com/xwAnE7OGGU
— Sanjay S. Prakash (@Sanjay_SPrakash) January 5, 2022
Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads
वहीं, अगर इस मैच की बात की जाए तो भारत ने तीसरे दिन का पहला सेशन खत्म होने तक 6 विकेट खोकर 188 रन बना लिए हैं और अब कुल लीड 161 रनों की हो चुकी है। यहां से अगर भारत किसी तरह 70-80 रन और जोड़ लेता है तो अफ्रीकी टीम के लिए ये टेस्ट बचाना भी मुश्किल हो जाएगा।