जोहानिसबर्ग टेस्ट की दूसरी पारी में अजिंक्य रहाणे ने अर्द्धशतक लगाकर ना सिर्फ अपना करियर बचाने का काम किया बल्कि टीम इंडिया को भी इस टेस्ट में अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया। रबाडा की गेंद पर आउट होने से पहले रहाणे ने शानदार शॉट लगाए और फैंस का भरपूर मनोरंजन किया।
इस दौरान उनके बल्ले से एक Upper Cut भी देखने को मिला जिसे देखने के बाद आपको मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की याद आ जाएगी। उन्होंने युवा अफ्रीकी तेज़ गेंदबाज़ मार्को जानसेन को छ्क्का लगाकर सबक सिखाया। फैंस उनके इस शॉट से इतने खुश हैं कि इस शॉट को सीरीज का सबसे बढ़िया शॉट तक कहा जा रहा है।
रहाणे के इस छक्के का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है। वहीं, आउट होने से पहले उन्होंने काफी तेज़ी से 78 गेंदों में 58 रन बना दिए। इस दौरान उनके बल्ले से 8 चौके और एक छ्क्का देखने को मिला। इस पारी से उन्होंने एक बार फिर से फैंस के दिल में जगह बना ली है।
#Rahane@ajinkyarahane88 jinx is back pic.twitter.com/xwAnE7OGGU
— Sanjay S. Prakash (@Sanjay_SPrakash) January 5, 2022