Advertisement
Advertisement
Advertisement

अजिंक्य रहाणे को आगे की सीरीज में अपनी नेतृत्व क्षमता दिखानी होगी: मोहम्मद कैफ

भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने कहा कि आस्ट्रेलिया के साथ खेली जा रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज के बाकी बचे तीन मैचों में भारत की कप्तानी करने जा रहे अजिंक्य रहाणे को अपनी नेतृत्व क्षमता को

Advertisement
Image of Cricketer Mohammad Kaif
Image of Cricketer Mohammad Kaif (Mohammad Kaif (Image Source: Google))
IANS News
By IANS News
Dec 21, 2020 • 04:11 PM

भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने कहा कि आस्ट्रेलिया के साथ खेली जा रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज के बाकी बचे तीन मैचों में भारत की कप्तानी करने जा रहे अजिंक्य रहाणे को अपनी नेतृत्व क्षमता को साबित करना होगा और टीम को बाहरी दुनिया से दूर रख कर वापसी करनी होगी। कैफ ने ट्वीट किया, "फोन बंद कर दीजिए, बाहरी आवाज को खत्म कर दीजिए, एक टीम के तौर पर साथ रहें और आगे की तरफ देखें, भारत के लिए बाहर निकलने का यही एक रास्ता है। रहाणे को टीम को एक साथ लाने की जरूरत है और आगे अपनी नेतृत्व क्षमता दिखाने की जरूरत है।"

IANS News
By IANS News
December 21, 2020 • 04:11 PM

भारत को एडिलेड टेस्ट में आस्ट्रेलिया के हाथों आठ विकेट की निराशाजनक हार का सामना करना पड़ा था। हार से ज्यादा शर्मनाक बात यह रही थी कि मजबूत भारतीय बल्लेबाजी क्रम दूसरी पारी में महज 36 रनों पर ही ढेर हो गया था।

Trending

इस मैच के बाद कप्तान विराट कोहली अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए स्वदेश लौट रहे हैं और इसलिए बाकी के बचे तीन मैचों में रहाणे टीम की कप्तानी करेंगे।

दूसरा टेस्ट मैच 26 दिसंबर (बॉक्सिंग डे) से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर खेला जाएगा।

Advertisement

Advertisement