शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने ना केवल गेंद से बल्कि बल्ले से भी अपनी उपयोगिता साबित की है। पार्टनरशिप ब्रेकर के नाम से मशहूर शार्दुल ठाकुर ने बल्लेबाजी करते हुए कई बार भारत को मुसीबत से उबारा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका पहला टेस्ट अर्धशतक कौन भूल सकता है। गाबा के मैदान पर शार्दुल ठाकुर ने कंगारूओं की जमकर धुनाई की थी।
अजिंक्य रहाणे ने शार्दुल ठाकुर से जुड़े एक वाक्ये का जिक्र किया है जब शार्दुल की बल्लेबाजी से रोहित शर्मा भड़क गए थे। यह गाबा टेस्ट की दूसरी पारी के दौरान था जब भारत 328 रनों के लक्ष्य का पीछा करने की ओर बढ़ रहा था। मयंक अग्रवाल और वाशिंगटन सुंदर के आउट होने के बाद शार्दुल क्रीज पर वेल सेट ऋषभ पंत के साथ बल्लेबाजी के लिए उतरे थे।
'बंदों में था दम' की स्ट्रीमिंग पर रहाणे ने कहा, 'वाशिंगटन के आउट होने के बाद शार्दुल ठाकुर बैटिंग के लिए जा रहे थे। रोहित ने उससे कहा यह आपके लिए हीरो बनने का मौका है। और वह बस सिर हिलाकर चला गया।' बाद में शार्दुल ठाकुर गैर जिम्मेदाराना शॉट खेलकर आउट हो गए थे।