Advertisement
Advertisement
Advertisement

'रोहित शर्मा ने कहा- मैच खत्म होने दो, शार्दुल ठाकुर को सबक सिखाऊंगा'

शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) जिस तरह से आउट हुए थे उसको देखने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) काफी ज्यादा नाराज हो गए थे।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma June 17, 2022 • 15:58 PM
Cricket Image for 'रोहित शर्मा ने कहा- मैच खत्म होने दो, शार्दुल ठाकुर को सबक सिखाऊंगा'
Cricket Image for 'रोहित शर्मा ने कहा- मैच खत्म होने दो, शार्दुल ठाकुर को सबक सिखाऊंगा' (Shardul Thakur and Rohit Sharma)
Advertisement

शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने ना केवल गेंद से बल्कि बल्ले से भी अपनी उपयोगिता साबित की है। पार्टनरशिप ब्रेकर के नाम से मशहूर शार्दुल ठाकुर ने बल्लेबाजी करते हुए कई बार भारत को मुसीबत से उबारा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका पहला टेस्ट अर्धशतक कौन भूल सकता है। गाबा के मैदान पर शार्दुल ठाकुर ने कंगारूओं की जमकर धुनाई की थी। 

अजिंक्य रहाणे ने शार्दुल ठाकुर से जुड़े एक वाक्ये का जिक्र किया है जब शार्दुल की बल्लेबाजी से रोहित शर्मा भड़क गए थे। यह गाबा टेस्ट की दूसरी पारी के दौरान था जब भारत 328 रनों के लक्ष्य का पीछा करने की ओर बढ़ रहा था। मयंक अग्रवाल और वाशिंगटन सुंदर के आउट होने के बाद शार्दुल क्रीज पर वेल सेट ऋषभ पंत के साथ बल्लेबाजी के लिए उतरे थे।

Trending


'बंदों में था दम' की स्ट्रीमिंग पर रहाणे ने कहा, 'वाशिंगटन के आउट होने के बाद शार्दुल ठाकुर बैटिंग के लिए जा रहे थे। रोहित ने उससे कहा यह आपके लिए हीरो बनने का मौका है। और वह बस सिर हिलाकर चला गया।' बाद में शार्दुल ठाकुर गैर जिम्मेदाराना शॉट खेलकर आउट हो गए थे।

यह भी पढ़ें: जानें कितनी संपत्ति के मालिक हैं दिनेश कार्तिक? IPL से ही कमाए 81 करोड़

अजिंक्य रहाणे ने आगे कहा, 'रोहित मेरे बगल में बैठा था। उसने कहा, 'मैच खत्म होने दो, हमें जीतने दो, मैं उसे सबक सिखाऊंगा' मैंने कहा 'इसे भूल जाओ, मैच खत्म होने के बाद हम देखेंगे।' बता दें कि पहली पारी में 67 रन बनाने वाले शार्दुल ठाकुर दूसरी पारी में महज 2 रन ही बना सके थे। टीम इंडिया ने इस मुकाबले को 3 विकेट से जीता था।

यह भी पढ़ें: इंडिया का वो क्रिकेटर जिसे विज़्डन मरा हुआ मानती है, 37 सालों से नहीं मिला शरीर


Cricket Scorecard

Advertisement