England vs India: भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल के मैदान पर चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड के गेंदबाजों के सामने टीम इंडिया के बल्लेबाज बेबस नजर आ रहे हैं और एक के बाद एक चार बल्लेबाज़ पवेलियन लौट गए।
ताज़ा समाचार लिखे जाने तक भारतीय कप्तान विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे क्रीज़ पर टिके हुए हैं। हालांकि, रहाणे को जीवनदान उस समय मिला जब उन्होंने विराट कोहली के कहने पर DRS का इस्तेमाल किया। अंपायर ने रहाणे को आउट दे दिया था लेकिन कोहली के कहने पर रहाणे ने DRS लेने का फैसला किया और अंपायर को उन्हें नॉटआउट देना पड़ा।
ये घटना भारतीय पारी के 32वें ओवर के दौरान घटी और इस ओवर में क्रिस वोक्स गेंदबाज़ी कर रहे थे। इस ओवर की आखिरी गेंद को रहाणे मिस कर गए और गेंद सीधा उनके पैड पर जा लगी। अंपायर ने बिना किसी देरी के उन्हें आउट दे दिया और वो भी पवेलियन की तरफ जाने लगे थे लेकिन जाने से पहले उन्होंने कप्तान कोहली से बात की और विराट ने उन्हें रिव्यू लेने की सलाह दी।
Rahane DRS oval test#AjinkyaRahane #Rahane #ENGvsIND pic.twitter.com/RZbkWjBCUy
— Shubham Sharma (@Shubham73106588) September 2, 2021