भारतीय टीम की तीसरे टेस्ट में शर्मनाक हार से हर भारतीय फैन दुखी है लेकिन कप्तान विराट कोहली को भरोसा है कि उनकी टीम चौथे टेस्ट मैच में वापसी करेगी। इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट मैच में भारत को पारी और 75 रनों से हराकर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया है।
इस टेस्ट के चौथे दिन भारतीय टीम ने सिर्फ 63 रन पर अपने 8 विकेट गंवा दिए और किसी भी तरह का संघर्ष नहीं दिखाया। हालांकि, इस मैच के दौरान एक नाटकीय घटना भी देखने को तब मिली जब विराट कोहली को लगा कि वो जेम्स एंडरसन की गेंद पर आउट हो गए हैं लेकिन अजिंक्य रहाणे ने उन्हें वापिस बुलाया और रिव्यू लेने की सलाह दी।
ये घटना भारतीय पारी के 87 वें ओवर में घटी, एंडरसन ने कोहली को एक फुलर डिलीवरी डाली और विराट ने इस गेंद पर ड्राइव करने का प्रयास किया और गेंद उनके बल्ले के पास से होती हुई जॉस बटलर के हाथों में चली गई। इंग्लिश खिलाड़ियों की अपील के बाद अंपायर ने भी आउट दे दिया।