Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO: अजिंक्य रहाणे का इंग्लैंड में धमाका, लेफ्ट हैंड से भी लगाए शॉट

लीसेस्टरशायर के लिए अपने डेब्यू मैच में अजिंक्य रहाणे ने अर्द्धशतक लगाते हुए मेला लूट लिया। उन्होंने अपनी 71 रनों की पारी के दौरान कई शानदार शॉट लगाए।

Advertisement
VIDEO: अजिंक्य रहाणे का इंग्लैंड में धमाका, लेफ्ट हैंड से भी लगाए शॉट
VIDEO: अजिंक्य रहाणे का इंग्लैंड में धमाका, लेफ्ट हैंड से भी लगाए शॉट (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Jul 25, 2024 • 12:34 PM

भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे अजिंक्य रहाणे एक बार फिर से लाइमलाइट में आ गए हैं। उन्होंने बुधवार (24 जुलाई) को लीसेस्टर के ग्रेस रोड पर इंग्लैंड वनडे कप 2024 के चौथे मैच में लीसेस्टरशायर के लिए सनसनीखेज डेब्यू करते हुए सुर्खियां बटोर ली। अनुभवी भारतीय बल्लेबाज ने 60 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से 71 रन बनाए, जिससे लीसेस्टरशायर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 369/6 का विशाल स्कोर बनाया।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
July 25, 2024 • 12:34 PM

नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने के बाद उन्होंने जो धमाकेदार पारी खेली, उसने लीसेस्टरशायर के विशाल स्कोर में अहम भूमिका निभाई। उनमें से एक शॉट ने बहुत ध्यान आकर्षित किया, खासकर इसलिए क्योंकि हम रहाणे को आउट-ऑफ-द-बॉक्स शॉट्स खेलते नहीं देखते लेकिन अपनी इस पारी में उन्होंने कुछ ऐसे शॉट भी खेले।

Trending

बाएं हाथ के स्पिनर का सामना करते हुए रहाणे ने भी लेफ्टी बैटर बनने का फैसला किया और लेफ्टी बैटर की तरह खेलते हुए उन्होंने एक शानदार रिवर्स स्वीप मार दिया। उनका रिवर्स-स्वीप इतना सटीक था कि गेंद बल्ले से लगते ही बाउंड्री रोप तक पहुंच गई। मेट्रो बैंक वन डे कप ने रहाणे की पारी की हर बाउंड्री को साझा किया। आप उनकी पारी का वीडियो नीचे देख सकते हैं।

Also Read: जब वर्ल्ड कप विजेता टीम को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट के पायलट ने ऑटोमेटिक लैंडिंग की

गौरतलब है कि रहाणे लीसेस्टरशायर के लिए इंग्लिश काउंटी सीजन का दूसरा भाग खेलेंगे, जिसमें पांच काउंटी चैंपियनशिप मैच भी शामिल होंगे। वो मौजूदा वन डे कप के हर बचे हुए मैच में भी टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि रहाणे अपने इस फॉर्म को आगे आने वाले मैचों में भी जारी रख पाते हैं या नहीं।

Advertisement

Advertisement