Advertisement

VIDEO: 'इतिहास बनाओ तब भी विपक्षी को इज्जत दो', रहाणे ने कंगारू वाले केक को न काटने पर तोड़ी चुप्पी

टीम इंडिया ने अंजिक्य रहाणे की कप्तानी में बॉर्डर- गावस्कर सीरीज जीतकर इतिहास रचा है। अंजिक्य रहाणे ने अपनी कप्तानी और रवैयै दोनों से ही फैंस का दिल जीता है।

Advertisement
Cricket Image for Ajinkya Rahane Talks About Why He Refused To Cut A Cake With Kangaroo On It
Cricket Image for Ajinkya Rahane Talks About Why He Refused To Cut A Cake With Kangaroo On It (Ajinkya Rahane (image source: google))
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Jan 30, 2021 • 11:57 AM

टीम इंडिया ने अंजिक्य रहाणे की कप्तानी में बॉर्डर- गावस्कर सीरीज जीतकर इतिहास रचा है। अंजिक्य रहाणे ने अपनी कप्तानी और रवैयै दोनों से ही फैंस का दिल जीता है। अंजिक्य रहाणे के स्वागत के लिए उनके पड़ोसियों ने केक का आयोजन किया था लेकिन जब रहाणे केक काटने वाले थे तो उन्होंने कंगारू पर ध्यान दिया और केक काटने से इनकार कर दिया। 

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
January 30, 2021 • 11:57 AM

रहाणे ने इस मुद्दे पर एक चैट शो के दौरान बातचीत की है। रहाणे ने कहा, 'कंगारू उनका राष्ट्रीय पशु है। मैं ऐसा नहीं करना चाहता था। आप अपने विपक्षी को सम्मान देते हैं, आप उनके साथ अच्छा व्यवहार करते हैं भले ही आप जीतते हों या इतिहास बनाते हों। आपको अपने प्रतिद्वंद्वी और अन्य देशों के लिए सम्मान करना होगा। इसीलिए मैंने कंगारू के साथ केक न काटने के बारे में फैसला लिया था।'

Trending

मालूम हो कि अंजिक्य रहाणे को उस वक्त टीम इंडिया की कप्तानी दी गई थी जब एडिलेड टेस्ट मैच में टीम इंडिया 36 पर ऑलआउट हो गई थी। एक तरफ ए़डिलेड में मिली शर्मनाक हार और दूसरी तरफ विराट कोहली पितृत्व अवकाश के लिए भारत वापस लौट गए थे। अंजिक्य रहाणे को उस टीम की कमान दी गई थी जिसका हारना लगभग तय था लेकिन रहाणे ने इतिहास रचने में कामयाबी पाई थी।

बता दें कि भारत को 5 फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। इस टेस्ट सीरीज में विराट कोहली ही कप्तानी करते हुए नजर आएंगे वहीं रहाणे उपकप्तान की भूमिका में दिखेंगे। टीम इंडिया के लिए यह सीरीज काफी महत्वपूर्ण रहने वाली है क्योंकि वह अपने घर पर इंग्लैंड का सामना करेगी।

Advertisement

Advertisement