आईपीएल 2024 के 7वें मुकाबले में फैंस को बल्ले और गेंद के अलावा फील्डर्स का भी जलवा देखने को मिला। चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच हुए इस मुकाबले में एक बार नहीं बल्कि कई बार ये साबित हुआ कि उम्र महज एक नंबर है। जी हां, इस मैच में 42 वर्षीय एमएस धोनी और 35 साल के अजिंक्य रहाणे ने दो ऐसे कैच पकड़े, जो शायद किसी युवा खिलाड़ी के लिए पकड़ना भी मुश्किल होता।
धोनी ने विजय शंकर को आउट करने के लिए डाइव लगाकर एक शानदार कैच पकड़ा और अजिंक्य रहाणे ने डीप में डेविड मिलर को पवेलियन भेजने के लिए एक अद्भुत कैच पकड़ा। हालांकि, धोनी के मुकाबले रहाणे का कैच थोड़ा मुश्किल था और जिस तरह की फुर्ती दिखाकर रहाणे ने ये कैच पकड़ा उसको देखकर कई फैंस तो अचंभित रह गए।
रहाणे का ये कैच टाइटंस की पारी के 12वें ओवर के दौरान देखने को मिला जब मिलर 16 गेंदों पर 21 रन बनाकर खेल रहे थे और तुषार देशपांडे की यॉर्कर गेंद पर उन्होंने एक ऊंचा शॉट खेलने की कोशिश की। मिलर के बल्ले से ये शॉट काफी तेज़ गति से निकला और ऐसा लगा ही नहीं कि कोई इसे पकड़ पाएगा लेकिन मिड-विकेट पर खड़े रहाणे ने भागते हुए आगे की ओर डाइव लगाई और एक शानदार कैच को पूरा किया। मिलर को भी कुछ सेकेंड के लिए यकीन नहीं हुआ कि वो आउट हो गए हैं। इस कैच का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
AN ABSOLUTE STUNNER BY AJINKYA RAHANE...!!! pic.twitter.com/YWlQO8elFA
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 26, 2024