भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच 2 अगस्त से तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होने वाले है। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम में स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को नहीं चुना गया है। ऐसे में कई रिपोर्ट्स के अनुसार ये दावा किया गया था कि अब रविंद्र जडेजा की वनडे टीम से छुट्टी हो गई है और उन्हें भविष्य में इस फॉर्मेट के लिए टीम में जगह नहीं मिलेगी। हालांकि अब भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अकरकर ने खुद इन सभी खबरों को अफवाह साबित कर दिया है।
दरअसल, श्रीलंका दौरे से पहले मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और भारतीय टीम के नए हेड कोच गौतम गंभीर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसके दौरान उन्होंने श्रीलंका टूर के लिए रविंद्र जडेजा को वनडे टीम में ना चुनने के पीछे की वजह भी बताई। उन्होंने कहा, 'तीन मैचों की श्रृंखला के लिए अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा दोनों को लेना वास्तव में व्यर्थ होता।'
उन्होंने आगे कहा, 'रविंद्र जडेजा ने वर्ल्ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन किया है। हमने उन्हें वनडे टीम से ड्रॉप बिल्कुल भी नहीं किया है। अगर हम उन्हें श्रीलंका के खिलाफ वनडे टीम में चुनते तो अक्षर और जडेजा में से किसी एक को बेंच पर बैठना पड़ता। एक बड़ा टेस्ट सीज़न आने वाला है। मुझे लगता है कि जब हमने टीम की घोषणा की थी तो शायद हमें इसे स्पष्ट कर देना चाहिए था। वह अभी भी इस फॉर्मेट का हिस्सा हैं। वो हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं।'
Ajit Agarkar said, "there was no point in picking both Axar and Jadeja. One would have benched anyways. Jadeja is not dropped. A long Test season is coming". pic.twitter.com/8CGz78jlOr
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 22, 2024