भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच 27 जुलाई से तीन मैचों की टी20 सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। इस दौरे पर खेले जाने वाली टी-20 सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को नया कप्तान बनाया गया है। ऐसे में अब सूर्यकुमार ही टी-20 टीम को आगे लेकर जाने वाले हैं लेकिन ये कप्तानी सूर्या के लिए बाकी दोनों फॉर्मैट्स के रास्ते भी बंद कर गई है।
जी हां, श्रीलंका रवाना होने से पहले भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर और भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और पत्रकारों के सभी सवालों के जवाब दिए। इस दौरान अजीत अगरकर ने ये भी साफ कर दिया कि आने वाले दिनों में सूर्या को सिर्फ टी-20 क्रिकेट में ही कंसिडर किया जाएगा। इस बयान से साफ है कि सूर्या के लिए वनडे और टेस्ट के रास्ते बंद हो गए हैं।
अगरकर ने कहा, 'सूर्यकुमार यादव को कप्तान इसलिए बनाया गया क्योंकि वो योग्य उम्मीदवारों में से एक हैं। वो सर्वश्रेष्ठ टी-20 बल्लेबाजों में से एक हैं। आप ऐसा कप्तान चाहते हैं जो सभी मैच खेल सके। हार्दिक पांड्या की फिटनेस उनके लिए एक चुनौती रही है, इसलिए सूर्यकुमार यादव को कप्तान के रूप में चुना गया है।'