Ajit Agarkar (Ajit Agarkar)
आईपीएल के 13वें सीजन में मुंबई इंडियंस ने खिताब पर कब्जा किया। इस सीजन में ना सिर्फ मुंबई इंडियंस बल्कि और कई टीमों से कई युवा खिलाड़ियों ने अपनी गेंदबाजी तथा बल्लेबाजी के दम पर दिग्गज क्रिकेटरों को अपना दीवाना बनाया।
एक तरफ जहां रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलते हुए देवदत्त पडिक्कल ने शानदार बल्लेबाजी की तो वहीं मुंबई के लिए युवा विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन ने भी तबाड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए खूब वाहवाही बटोरी।
राजस्थान रॉयल्स के लिए राहुल तेवतिया भी एक अच्छी खोज साबित हुए तो वहीं टी नटराजन भी सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से एक उभरते हुए सितारे के रूप में सबके सामने आए।