श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का चयन करने के बाद से ही अजीत अगरकर को मुख्य चयनकर्ता के तौर पर मुश्किल दौर से गुजरना पड़ रहा है। भारत के कई पूर्व खिलाड़ियों ने हार्दिक पांड्या को टी-20 कप्तानी से हटाने के उनके फैसले की आलोचना की है। अगरकर ने कहा कि ड्रेसिंग रूम से मिले फीडबैक और हार्दिक की फिटनेस के चलते उन्हें कप्तान के तौर पर कंसिडर नहीं किया गया।
पांड्या ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया के उप-कप्तान थे और मौजूदा चयन समिति ने ही उन्हें ये जिम्मेदारी दी है लेकिन टी-20 वर्ल्ड कप के तुरंत बाद पांड्या को दरकिनार कर दिया गया और सूर्यकुमार यादव को खेल के सबसे छोटे प्रारूप में कप्तान नियुक्त कर दिया गया। कृष्णमाचारी श्रीकांत ने हार्दिक को कप्तानी से हटाए जाने के फैसले पर नाराजगी जताते हुए अगरकर की क्लास लगाई है।
श्रीकांत ने कहा, "मुझे लगता है कि उन्होंने ड्रेसिंग रूम से मिले फीडबैक के आधार पर ऐसा किया है। ये आईपीएल से ही रहा होगा। मैं फिटनेस के मुद्दे पर असहमत हूं। उन्होंने आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के लिए सभी मैच खेले। वर्ल्ड कप में, वो सभी मैचों में मौजूद थे और उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया। ड्रेसिंग रूम से मिली प्रतिक्रिया? मैं समझ नहीं पा रहा हूं। सूर्यकुमार यादव अच्छे कप्तान बन सकते हैं, लेकिन हार्दिक को कप्तान के पद से हटाने के कारण उचित नहीं हैं।"